कोई मंजिल दूर नहीं
दिल में ठान लिया है गर तो
कोई मंजिल दूर नही है
है अडा हुआ इंसान अगर तो
कोई मुश्किल बडी नही
मिल जाये राह मे निशा कहीं तो
घबराने की बात नही
समझो गम जानेवाला है
खुशी अभी आनेवाली है
घनी अँधेरी रैन के बाद ही
स्वर्णिम सबेरा होता है
जैसे पथरीले चट्टानों के नीचे
मीठे पानी का सोता होता है
कर्म करे इंसान अगर तो
कभी नही वो खोता है
मीठे फल के बीज बोने पर
मीठा ही फल होता है
दिल में ठान लिया है गर तो
कोई मंजिल दूर नही है
है अडा हुआ इंसान अगर तो
कोई मुश्किल बडी नही
मिल जाये राह मे निशा कहीं तो
घबराने की बात नही
समझो गम जानेवाला है
खुशी अभी आनेवाली है
घनी अँधेरी रैन के बाद ही
स्वर्णिम सबेरा होता है
जैसे पथरीले चट्टानों के नीचे
मीठे पानी का सोता होता है
कर्म करे इंसान अगर तो
कभी नही वो खोता है
मीठे फल के बीज बोने पर
मीठा ही फल होता है
Ati Sundar!!!
ReplyDeletethanks
ReplyDeleteबहुत खूब लिखा है आपने.
ReplyDeleteवाह ...बहुत ही बढि़या ।
ReplyDelete