Thursday, 19 May 2011

दीवाली

असत्य पर सत्य का
प्रकाश का अँधकार पर
अच्छाई का बुराई पर
विजय प्रतीक है
दीवाली
दीपों की कतार से
देती हमें संदेश दीवाली
संभव सब कुछ हो सकता है
गर नीयत हो साफ
तुम्हारा
बँधे रहे हम स्नेह-डोर से
मूल-मंत्र है भाईचारा।

No comments:

Post a Comment