१
बाधाओं से लडकर जीना
गम के आँसू का बह जाना
नये सिरे से जीवन जीना
अच्छा लगता है।
२
उन्हें चिढाकर पुनः मनाना
हर पल उनके साथ ही रहना
उनसे दिल की बातें करना
अच्छा लगता है।
३
उनको सारी खुशियाँ देना
उनके गम को साझा करना
अपनी धुन में आगे बढना
अच्छा लगता है।
४
दिल से दिल की बातें सुनना
बिना कहे सब कुछ
कह देना
अच्छा लगता है।
बाधाओं से लडकर जीना
गम के आँसू का बह जाना
नये सिरे से जीवन जीना
अच्छा लगता है।
२
उन्हें चिढाकर पुनः मनाना
हर पल उनके साथ ही रहना
उनसे दिल की बातें करना
अच्छा लगता है।
३
उनको सारी खुशियाँ देना
उनके गम को साझा करना
अपनी धुन में आगे बढना
अच्छा लगता है।
४
दिल से दिल की बातें सुनना
बिना कहे सब कुछ
कह देना
अच्छा लगता है।
Wah Kya baat hai....Mamijee...
ReplyDeleteDil Khush ho gaya apki kavita se..
thanks
ReplyDelete