Wednesday 13 July 2022

 

गुरु



शिष्य रूपी गीली मिट्टी को गढ़ कर
बन जाते कुम्हार
गुरु की उसी दिव्यता को
याद करता है संसार......

ज्ञानरूपी भूख मिटाकर
बढ़ाते शिष्य का ज्ञान
अनुर्वर मन - मस्तिष्क को उर्वर
बना  बन जाते हैं किसान ....
गुरुरूपी उस शख़्स के आगे
नतमस्तक हो जाते हैं भगवान ....

 आप सभी को गुरु पूर्णिमा की बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं .....
🙏🙏💐💐💐

डॉ निशा महाराणा





6 comments:

  1. गुरु पूर्णिमा की बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएँ

    सजीव चित्रण

    ReplyDelete
  2. गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएँ

    ReplyDelete
  3. धन्यवाद संगीता जी ...

    ReplyDelete