बदल गई है दुनिया मेरी
सज गया मेरा घर द्वार
जब से आई तू मेरे आंगन
लेकर केवल प्यार ही प्यार
एक दिन नही एक साल नही
बरसों किया तेरा इंतजार
प्रकृति के अनूठे सृजन के
सपनों को किया तूने साकार
आँखों से नींद उडी है
कोई दुःख-दर्द नही है
दिल करता तूझे देखूँ बारम्बार
क्या यही है मातृत्व प्यार ?
छोटे-छोटे पाँव हैं तेरे
छोटी-छोटी बाहें हैं
जाते देख मुझे तूँ भरती
सचमुच ठंढी आहें है
न कोई छल-कपट है उसमें
न कोई होशियारी है
नन्हीं गुडिया सच कहती हूँ
तूँ मुझे जान से प्यारी है
सह लूँगी सभी दुःख अपने
जो भी मुझपर आयेंगे
देख तुम्हारी दुःख को बिटिया
मन ही मन कराहेंगे
सुखी रहो तुम हँसकर हर दिन
जीवन सफल बनाओ
कर्मरथ पर बैठकर एक दिन
दुनियाँ में छा जाओ ।
ye poem mere liye na....thnx mumma....luv u a lot :-)
ReplyDeletepoori koshish karungi k aapke sabhi sapne saakar ho.....
god bless you.
ReplyDelete