जीवन की चिलचिलाती धूप में
तुम्हारे सानिध्य की घनी छाँह ने
दिल को चैन औ दिमाग को
बार-बार नया आसमान दिया है
यादें धुमिल न हो ताउम्र

तुम्हारे जन्मदिन पर
शुभकामना है मेरी
हर इच्छायें,हर सपने
सारी तमन्नायें
पूरी हो तेरी
तुम्हारे घर खुशियाँ अपरम्पार हो
दौलत की बौछार हो
पर------याद रखना
दौलत? काम? के नशे में
अपनों को भूल नही जाना
नही तो ? वक्त निकल जाने के बाद
पडेगा पछताना।
No comments:
Post a Comment