Tuesday, 6 November 2012
Saturday, 3 November 2012
भावों के मोती
दिल के अन्तः पुर में,.......
ब्लोगर ......साथियों
हम सभी जानते हैं की
अत: प्रदूषणमुक्त पर्यावरण बनाना हमारी जिम्मेदारी है ....धन्यवाद ...
भावों के मोती ...
नैनन के अँसुवन में
सजनी पिरोती .........
ब्लोगर ......साथियों
हम सभी जानते हैं की
के मामले में पशु-पक्षी हमसे
आगे हैं .......पर अब वो भी हमको देख
बिगड़ने लगे हैं ......उनकी ... नाराजगी ...को
दर्शा रही मेरी ...कविता की ये पंक्तियाँ .....
देखिये सारस और हरे कबूतर के इन जोड़ों के
माध्यम से और संभल जाइए .......
नहीं तो .????????????????....
.. अब सजनी नहीं ...
सजना के आँखों में आंसू होंगे !
प्रदुषण बड़ा ख़राब होता है ....
Thursday, 1 November 2012
Monday, 29 October 2012
ओ बंजारे
नश्वर जीवन के इस क्रम में
प्रफुल्ल रहा करते हो ......
गठरी दौलत की नहीं है ...तभी ......
जहाँ -तहां विचरते हो !
नहीं चाह है किसी ख्याति की
नहीं फिकर है किसी आन की
चाहे कोई धता दे ......
ऐसे कैसे जी लेते हो ?
ओ बंजारे मुझे बता दे ...
नभ की असीमता को
नयनों में भरकर
हिंसक जीवों को बनाकर सहचर
निर्भय तुम सोते हो
मुझे बता दो ओ बंजारे
खुद का गम कैसे पीते हो ?
आज यहाँ ..
कल पता नहीं ...
कहाँ होगा ठिकाना ?
तेरी खुशियाँ ..
तेरे ग़मों को
किसने है पहचाना ?
नित नई जमीं बनाकर
आगे को बढ़ जाते हो
मुझे बता दो ओ बंजारे
कैसे उन्हें भूल पाते हो ?
हरपल नए ख़्वाबों में खोऊ
खवाब टूटे तो कभी न रोऊँ
वो मूलमंत्र बतला दो
जैसे भूल जाते हो सबकुछ
मुझको भी सिखला दो ....
जीवन तेरा जीवन है
बेख़ौफ़ घुमा करते हो
राह की बाधाओं से
दो -चार किया करते हो ....
जहाँ -जहाँ शाम मिले राहों में
डाल देते हो वहीँ डेरा
किसके तुम मनमीत हो ?
कौन मनमीत है तेरा ?
चलकर जिसके संग तुम
जश्न जीत की मनाते हो
ख़ुशी के पल हों या ..
दुःख के पल हों ...
झूम-झूम के गाते हो ..
कैसे गाना गाते हो ?
वो संगीत मुझे सिखा दो
ओ बंजारे अपने दिल के ..
सारे राज बता दो .......बताओगे ??????????????????
है हिम्मत ?
Monday, 22 October 2012
जाना है बड़ी दूर
राह की रंगीनियों में खो बैठे
प्यार मंजिल से करना था
प्यार रास्ते से कर बैठे ......
आँखें नम हैं
दिल है बहुत अधीर मत उलझो किसी राह में ......अभी ...
जाना है बड़ी दूर ....
राह को साथी बना कर
नादाँ दिल को समझाकर
आगे हर पल बढ़ना होगा
अगर चाहिए तुम्हे सुकूं तो ???
मंज़िल तक चलना ही होगा .....
मंजिल तक चलना ही होगा ...Thursday, 4 October 2012
एक झलक
चौराहे पर एक व्यक्ति जार -बेजार रो रहा है .
वहां से गुजरने वाले लोग उससके रोने का कारण नहीं पूछ
रहे हैं बल्कि अपनी-अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त रहे हैं ..आइये उनकी
प्रतिक्रिया के बारे में जाने ......किसी का दिल दुखाना मेरा इरादा नहीं है ..क्षमायाचना सहित ....
इंजीनिअर ----न खड़े रहे चौराहे पे
पोल मेरी खुल जाएगी
पोलिश इस जगह की
जब तेरे जूते से चिपक जायेगी .......
पुलिस वाला ----साला...शराब के नशे में
धुत पड़ा हुआ है
बीवी के डर से
बीवी के डर से
चौराहे पे खड़ा हुआ है ......
डोक्टर -----इसने तन की नहीं
मन की चोट खाई है
इसके रुदन में मुझे
इसकी प्रेमिका की छवि
नज़र आई है .....
जिसने बेदर्दी से इसके साथ
की बेवफाई है .........
प्रोफेसर ----अरे भाई ! रोते क्यों हो ?
कौन है इसका जिम्मेदार ?
चाहे जो कोई भी है ...
है वही तुम्हारी बधाई का हक़दार ...
वजह से जिसकी तुम रो रहे हो ....
" रोनेवाला ही गाता है "
इसे क्यों भूल गए हो ???
जाओ तुम घर अपने ..
चौराहे पे क्यों पड़े हुए हो ??
इसके बाद वहां एक और
शख्स आया ---क्या पता है ये कोई
मुसीबत का मारा या...
किसी वजह से खुद को
साबित कर रहा है
लाचार और बेसहारा .....
पता चले मुझको तो ?
इसके गम सारे हर लूं
घर का रास्ता बता दे कोई तो ?
घर इसके पहुंचा दूं ......
भावनाओं के सागर में वो
यूँ गोते लगा रहा था जैसे
बदली के साथ आँख -मिचौनी
करता है रवि
हाँ ...वो था ----
शहर का एक ....
जाना-माना कवि....
Friday, 28 September 2012
जहाँ न हो
ब्लोगर साथियों मेरी कविता "जहाँ न हो " की दो पंक्तियाँ मैंने २००२ में सपने में सुना था जो तब से मेरा पीछा कर रही थी इससे पीछा छुड़ाने के लिए
मैंने आज उसे पूर्णता प्रदान करने की कोशिश की है ..
पता नहीं मैं कहाँ तक कामयाब हो सकी हूँ अपने विचारों के द्वारा जरुर अवगत कराएँगे ..धन्यवाद ....
डोलिया में बिठाये के कहार
ले चल किसी विधि मुझको उस पार ...
जहाँ न हो किसी के खोने का अंदेशा
जहाँ न हो कोई दुःख-दर्द और हताशा
जहाँ न हो कोई उलझन और निराशा
जहाँ न हो कोई भूखा और प्यासा
जहाँ न हो कोई लाचार..बेचारा
जहाँ न हो कोई तेरा और मेरा
जहाँ न हो कोई अपना और पराया
ले चल किसी विधि मुझको उस पार ...
जहाँ न हो किसी के खोने का अंदेशा
जहाँ न हो कोई दुःख-दर्द और हताशा
जहाँ न हो कोई उलझन और निराशा
जहाँ न हो कोई भूखा और प्यासा
जहाँ न हो कोई लाचार..बेचारा
जहाँ न हो कोई तेरा और मेरा
जहाँ न हो कोई अपना और पराया
जहाँ न हो कोई मोह और माया
जहाँ न हो किसी को किसी से विरक्ति
जहाँ न हो कोई शक्ति और आसक्ति
जहाँ न हो किसी को किसी से विरक्ति
जहाँ न हो कोई शक्ति और आसक्ति
मुंहमांगी दूँगी तुमको उतराई
तहेदिल से दूँगी तुम्हें जीत की बधाई ...
मिलकर इस जीत की खुशियाँ हम मनाएंगे
अतीत की दर्दीली इन गलियों में
वापस नहीं हम आयेंगे
खुशियों से दमकेगा प्यारा वो संसार ...
ले चल किसी विधि मुझको उस पार ......
Monday, 10 September 2012
सागर की सच्चाई
बागों की शोभा फूलों से ही नहीं ....
तितलियों से भी होती है
माँ -बाप को कन्धा बेटे हीं नहीं
बेटियाँ भी देती है ......
खुद के दम पर आगे बढ़कर
सजाती है घर-द्वार
मत मारो उसे .....गर्भ में ....लेने दो आकार...
आओ बहनों मिलजुल कर
हम माएं ये प्रण करें ........
जन्म दें हम बेटियों को भी ......
सिर्फ बेटों के लिए नहीं मरें....
आँखों की ज्योति बेटा है तो ??????
दिल की धड़कन है बेटी
वंश चलाता बेटा है तो
बेटी है प्राणों की ज्योति ....
आओ हम सब मिलजुल कर
आज अभी संकल्प करें ....
चहके अंगना बेटियों से ..
खुशियों से इतना
दामन भर दें
उपहार में श्मशान नहीं ,,,,,,,
उन्हें भी प्यारा सा घर दें ...
सोचो जरा !
बेटी न होगी तो ?????
बहु कहाँ से लाओगी ......
बेटे को राखी किससे बंधवाएगी
कैसे होगा भाई-दूज औ ..
कन्यादान की रस्म
देख औरों की बेटी को तेरे
सपने होंगें भस्म ..
बेटी के बिना सूना होता है ...
माँ-बाप का संसार
बिना डोर के पतंग होती है
उड़ने से लाचार...
पतंग बेटे हैं तो
डोर होती हैं बेटियां
दिन बेटे हैं तो ...
भोर होती हैं बेटियां ....
सागर बेटे है तो
नदी होती हैं बेटियां ...
आओ हम सब मिलजुल कर
आज अभी कसम खाएं
बेटी से मुक्ति पाने को हम
अस्पताल नहीं जाएँ .....
क्योंकि ....
बेटी है तो माएं हैं
माओं से जमाना ...
खारापन सागर की सच्चाई है
खारापन सागर की सच्चाई है
इसे भूल नहीं जाना
इसे भूल नहीं जाना .....
Saturday, 25 August 2012
तन्हा हूँ पर ......
पेड़ हमें सिखाता है ...
प्रकृति का पहरेदार
अटूट विश्वास का पाठ पढाता है
नि:शब्द हमें वह कहता है .....
तन्हा हूँ पर ......
आओ बन्धु
दूंगा मदद की छांह
मुझमें समाया हुआ है प्यारा सा इक गाँव
कल क्या होगा ??????
पता नहीं ...
जाता हूँ मै कहीं नहीं
रफ्ता -रफ्ता जिन्दगी का
साथ निभाए जाता हूँ ...
अपनी तन्हाई के संग
झूम -झूम के गाता हूँ ...
तुम भी आओ
तुम भी गाओ
तन्हाई से प्यार करो ...
मिल रहा है जो जीवन में
ख़ुशी -ख़ुशी स्वीकार करो ....Monday, 30 July 2012
केदारनाथ चलें
ब्लोगर साथियों आज केदारनाथ यात्रा के बारे में बता देती हूँ बहुत दिन हो गए ...
कभी कंप्यूटर साथ नही दे रहा था तो कभी समय ...
29.5. को हम उत्तरकाशी से सुबह 7 बजे केदारनाथ के लिए रवाना हुए ....
जल्दी निकलने के मूड में थे हम पर पेट्रोल ख़त्म हो जाने की वजह से देर हो गई थी ..
जब पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल मिला तब हमारी यात्रा शुरू हुई ...
पेट्रोल का ध्यान रखना जरुरी है ...हमें कई बार परेशानी हुई ...
खैर जैसे तैसे शेरसी पहुंचे शाम के 4.45 में ....
पता चला की अब केदारनाथ नही जा सकते क्योंकि रिपोर्टिंग टाइम निकल गया है
जबकि हमें कहा गया था की रात के 8 बजे तक फ्लाईट जाती है ..
हमको कहा गया आपका टिकट बेकार हो गया ...लास्ट फ्लाईट शाम के 5 बजे तक जाती है ...
हम सभी तनाव में आ गए ...जैसे तैसे करके एजेंट से बात की ...
तब हमें 30 .7 को आने के लिए कहा गया ...30 को शाम 3 बजे हमारी बारी आई ...
हमने हरिद्वार से ही हेलीकाप्टर के लिए बुकिंग कराई थी।..रात हमें शेरसी में रुकना पड़ा ...

उत्तरकाशी से केदारनाथ के रस्ते में चाय के लए रुके थे हम .....
अपनी बारी का इन्तजार ...
केदारनाथ पहुच गए हम .......आख़िरकार मेरा सपना पूरा हुआ ...जिसके बारे में मै सोचती थी
की मैं कभी केदारनाथ नही जा सकती क्योंकि मुझे ऊंचाई से बहुत डर लगता है ...पर अधिकारी जी
और उनकी पत्नी शशि के साथ हमारी ये यात्रा पूरी हो गई ....बहुत बहुत धन्यवाद उनको ....
बहुत सुन्दर दृश्य थे ...दिल खुश हो गया ....
कुछ -कुछ जगह बर्फ भी थे बहुत मजा आया ....
सभी फिसल रहे थे ..गिर रहे थे ...हँसते -हँसते बुरा हाल था था मेरा
हाँ मै नही फिसली ...
मंदिर के करीब हैं हम ...
हम 3 बजे शाम में केदारनाथ पहुँच गए थे ..6 मिनट लगा शेरसी से आने में ..हेलिकोप्टर द्वारा
ज्यादा चलना नही पड़ा ....बर्फ पर हमने खूब मजे किये ...3.30..बजे शाम को दर्शन के लिए हम लाइन में लगे ..
5.30 में दर्शन हुए ...रात वही रुकना पड़ा ....
दुसरे दिन सुबह लौट गए ...रात और सुबह ठण्ड थी वैसे मौसम बड़ा अच्छा था
बाहर बहुत ठण्ड थी अत: अन्दर आ गए हम ...
चाय की जरुरत थी ठण्ड की वजह से ...
कुल मिला कर बहुत मजा आया .....देर से पहुचने की वजह से कुछ तनाव अवश्य हो गया था ...
इसलिए जरुरी है की टिकट बुक कराते समय ये बातें साफ हो जाय क्योंकि जाम की वजह से भी कई बार देर हो जाती है .....
फिर मिलते है ........धन्यवाद ....
Saturday, 7 July 2012
गंगोत्री चलें
ब्लोगर साथियों आइये आज आपको गंगोत्री ले चलती हूँ हालाँकि उधर चढ़ाई नही करनी पड़ती है ...गाडी चली जाती है ...पर उधर का रास्ता बड़ा खतरनाक है पतली सड़क है डर के मारे जान निकल जाती है ....दो चार किलोमीटर ही है पतली सडक ...राम ..राम करके निकल जाता है ...आइये कुछ झलकियाँ आपके साथ बाँटती हूँ ....
बेटी के साथ ...वैसे ग्रुप वाले भी थे ..डॉ साहब भी हैं पीछे अधिकारी जी भी हैं ..
आइये उनका परिचय करवा दूं
गंगोत्री के लिए प्रस्थान की तैयारी
हम तैयार हो गए हम पर ड्राईवर साहब गायब हैं ...रात में उनकी
तबियत ख़राब हो गई थी ......हम जल्दी तैयार हो गए थे पर उनकी वजह से देर हो गई ...
खैर 8.30 बजे सुबह हम उत्तरकाशी के लिए रवाना हुए ....
पति केसाथ ...
1 बजे हम उत्तरकाशी पहुंच गए ..
जहाँ की काशी विश्वनाथ मंदिर है ..हमने दर्शन किये ...
शाम को 3 बजे हम भटवाडी के लिए रवाना हुए ...
हमें रात में वहीं रुकना था क्योंकि मेरा भतीजा वहीं पोस्टेड था ..
शायद उसके भी दिली पुकार ने मुझे उत्तराखंड के चारोधाम की यात्रा करवाई ..
पिछले साल ही मैं हरिद्वार होकर आई थी ...
पर समय की कमी की वजह से ये यात्रा नहीं कर पाई
पर रूपेश (भतीजा ) बार बार फोन करता था की दीदी आओ ..
इस बार गर्मी में मेरे पास 10 दिन रहो मै अपनी गाडी से घुमा दूंगा ....
रहना तो मुश्किल था इतना दिन अत: हमने रात वहीं बिताने की सोची वैसे भी गंगोत्री उस दिन पहुंचना मुश्किल था ...
रास्ते में मुनेरी डेम मिला ...
बहुत ठंडक थी वहां ...इस फोटो में करीब सभी थे ... ..
डॉ सुशील आत्रे (नेत्र रोग ) ,उनकी बीवी राजश्री आत्रे
अम्बरीश अधिकारी उनकी बीवी शशि अधिकारी
मेरी ननद सुलोचना देवी
मैं एवम मेरे पतिदेव संजय महाराणा ....
मेरी बगिया के दो फूल...
बेटा संकेत एवम बिटिया ईशा
मेरा भतीजा ..रूपेश ..
अपने मिनी मायके में ......
सच में मायके के नाम से ही चेहरा चमकने लगता है।.
दुसरे दिन सुबह 5.30 बजे हम गंगनानी के लिए रवाना हुए ..
गंगनानी पहुंचे ...वहां गरम पानी के कुण्ड में नहाये ...
पानी बहुत गरम था ..लोग लोटे से नहा रहे थे ...
हमें लगा की अगर हमारे पास भी लोटा रहता तो अच्छा होता ..
पानी बहुत गरम था पर लोग पानी में उतरकर नहा रहे थे .....मुझे भी बाद में लगा की
पानी में उतरकर ही नहाना था ....गंगनानी से हम नहाकर गंगोत्री के लिए पौने आठ में
रवाना हो गये ...
ख़ुशी -ख़ुशी हम कालभैरव के दर्शन कर रहे थे पर .....एक दुःख खबरी हमारा इन्तजार कर रही थी
रूपेश के पापा जिनकी रात से ही तबियत ख़राब थी उनको सुबह इलाज के लिए
डॉ ''के यहाँ ले जाया जा रहा था ..उनकी डेथ हो गई ...
मै आज भी रूपेश का रोता हुआ वो चेहरा नही भूल
पा रही हूँ ...
मुझे याद है मैंने उससे कहा था की दर्शन में देर तो नही होगी ..
उसने कहा था ..दीदी मैं विशेष दर्शन करवा दूंगा ...वहीं मेरी ड्यूटी है ..
पर इस खबर के साथ उसे लौटना पड़ा ...उसके पापा मेरे चचेरे चाचा हैं ...बहुत दुःख हुआ ..
इतनी छोटी सी उम्र में इतना बड़ा दुःख ?
बोर्ड देखकर राहत मिली ....मंजिल पास है ...
गाड़ी को पुलिसवाले ने पीछे रोक दिया ..
हम 11बजे पहुंचे गंगोत्री ..
जल्दी पहुँचते तो गाडी आगे तक आ सकती थी ...1-2 किलोमीटर चलना पड़ा ...
बहुत भीड़ थी ...विशेष दर्शन के लिए पैसे देकर हमने दर्शन किये .....
जल्दी आओ ......सच में बड़ी भीड़ थी ...रूपेश की बड़ी याद आई ....
दर्शन करके गंगोत्री से हम 1.16 बजे उत्तरकाशी के लिए रवाना हो गये ...
दर्शन करके लौट आये .....किसी का इन्तजार ..
लो ... मै आ गई ....
मम्मी....... मै भी ...
राह में पडाव.... वाह....... लकड़ी का घर ....हवा भी खुश ...
मम्मी..... फूल भी सुन्दर ....चाय के लिए ब्रेक में हम माँ -बेटी मजे कर रहे हैं ...
प्राकृतिक दूश्यों के मजे लीजिये ....भटवाडी के आसपास का दृश्य है ....
जंगल में लगी आग (दावानल)).....6 बजे शाम में हम उत्तरकाशी पहुंच गए ..
बस स्टैंड से ये दावानल दिख रहा है .
यहाँ पर रहने के लिए होटल एवम धर्मशाला भी काफी मिल जाता है ...
बस स्टैंड के पास ही हमने होटल लिया क्योंकि अगले दिन हमें केदारनाथ के लिए
प्रस्थान करना था ......
फिर मिलते हैं .......
Subscribe to:
Posts (Atom)