Thursday 2 February 2012

तुम्हारी बारी

              ३
समझ न पाता मानव क्यों जो
बात बहुत पुरानी है
दिमाग के बिना चले भी जिंदगी पर
दिल के बिना बेमानी है
आज नही है कल नही था
पर एक दिन ऐसा आयेगा
साथ में चलनेवाला साथी
पल-पल में पछतायेगा

बहुत मिलेंगे साथी तुमको
पर नही मिलेगा मेरे जैसा
फूल बहुत सारे खिलेंगे
नही खिलेगा मेरे जैसा

विस्तृत नभ से वसुन्धरा तक
मन से मन की दूरी होगी
भूल नही सकोगे मुझको
यह तेरी मजबुरी होगी
भूल नही सकती मैं उनको
यह मेरी लाचारी है
मैंने तेरा साथ निभाया
अब तुम्हारी बारी है।



         ४
जाने क्या रिश्ता है तुमसे
जाने क्या नाता है
छा जाये दिल में एकबार तो
कभी नही जाता है
तुम भी अपनाओ मुझको
तुम भी मुझको चाहो
बदले की ऐसी भावना मैंने
कभी नही चाही है
पर! तेरी दुनियाँ की हर चीज
लगती मुझको प्यारी है
मैंने तेरा साथ निभाया
अब तुम्हारी बारी है।



        ५
तेरी एक झलक मात्र से
मेरा मन मयूर खिल जाता है
जैसे वीराने में जाकर
पागल प्रेमी गाता है
बदली भरे अंबर में जैसे
इंन्द्रधनुष छा जाता है
आसमान की छाती पर
बादल जैसे लहराता है
तेरा मेरा साथ है ऐसे जैसे
रंग और पिचकारी है।
मैने तेरा साथ निभाया
अब तुम्हारी बारी है।



       ६
तेरे पास आकर मैं
 दर्द में भी मुस्कुरा लेती हूँ
बेझिझक अपने दिल की बात
तुमको बता देती हूँ
मेरे सूने मन प्रागंन के
तुम राही अलबेले हो
दिल दुखानेवाली बातों से भी
मेरे दुख हर लेते हो
जैसे माँ के दुख को हरता
बच्चे की किलकारी है
मैने तेरा साथ निभाया
अब तुम्हारी बारी है.   





17 comments:

  1. निश्छल मन से लिखी सुंदर रचना ...

    ReplyDelete
  2. इन उत्कृष्ट रचनाओं के लिए बधाई स्वीकार कीजिये...आप बहुत अच्छा और सार गर्भित लिखती हैं...

    नीरज

    ReplyDelete
  3. मन के भावों का अनुपम प्रस्तुतीकरण

    ReplyDelete
  4. मैंने तेरा साथ निभाया
    अब तुम्हारी बारी है।

    बहुत ही खूबसूरत प्यार भरी अभिव्यक्ति..

    ReplyDelete
  5. अनुपम उत्कृष्ट प्रस्तुति के लिये बधाई स्वीकारें।

    ReplyDelete
  6. बेहतरीन अभिव्यक्ति बहुत अच्छी रचना,..

    ReplyDelete
  7. बहुत मिलेंगे साथी तुमको
    पर नही मिलेगा मेरे जैसा
    फूल बहुत सारे खिलेंगे
    नही खिलेगा मेरे जैसा

    पहली बार आना हुआ, बहुत अच्छी रचनाएँ , धन्यवाद!

    ReplyDelete
  8. मन की गहन अनुभूतियों की सुंदर अभिव्यक्ति।

    ReplyDelete
  9. मन की गहराइयों से लिखी रचना ... बहुत खूब ...

    ReplyDelete
  10. तेरे पास आकर मैं
    दर्द में भी मुस्कुरा लेती हूँ
    बेझिझक अपने दिल की बात
    तुमको बता देती हूँ
    मेरे सूने मन प्रागंन के
    तुम राही अलबेले हो.

    दिल की गहराइयों से निकले सुंदर मुक्तक. इस सुंदर प्रस्तुति के लिये बधाई निशा जी.

    ReplyDelete
  11. एक सच्चे, ईमानदार कवि के मनोभावों का वर्णन। बधाई।

    ReplyDelete
  12. बहुत सुन्दर भाव ...सुन्दर प्रस्तुति !
    आभार !

    ReplyDelete
  13. तेरी एक झलक मात्र से
    मेरा मन मयूर खिल जाता है
    जैसे वीराने में जाकर
    पागल प्रेमी गाता है
    बदली भरे अंबर में जैसे
    इंन्द्रधनुष छा जाता है
    आसमान की छाती पर
    बादल जैसे लहराता है
    Nisha g bahut hi achhe salike se aapne Us anmol ehsas ko baykat kiya hai jo bastva me diwana bana deta hai bahut he sunder............................,!
    hari Attal
    Bhiali C g

    ReplyDelete