Wednesday, 29 February 2012

वादा है

ब्लागर  साथियों  आज का दिन कुछ खास है जैसे मायके में माँ एवम ससुराल में सास है .बूझो तो जाने ..धन्यवाद .........

जिन्दगी के मेले में
कहीं आगे बढ़ी
कहीं पिछड़ गई
रंजो -गम तो बहुत हुआ
जब कारवां से बिछड़ गई ......

कुछ छीन गया
कुछ छुट गया
 जब-जब जैसा रुख मिला
जीवन को वैसे मोड़ दिया
कभी मिला नहीं
कभी छोड़ दिया 
ऐ  जिन्दगी  सच बतलाऊं ?
तुझसे कोई गिला नहीं .......

जब -जब मौका मिलता है
इतराती इठलाती हूँ
दुनिया चाहे कुछ भी समझे
हंसती और हँसाती हूँ ......

यादों की इक दुनिया में
जब भी घुमने जाती हूँ
बिछड़ गये जो संगी -साथी
उनसे भी बतियाती हूँ ......
सारो .वंदना .पूनम  .आशा
पूटु.प्रियशिला.के संग अक्सर
सुलझाया करते थे मिलकर
अनसुलझी पहेलियाँ
जीवन के इस मेले में
खो गईं बालपन की सारी सहेलियाँ
हुडदंग मचा बिना वजह
किया करते थे हम दंगल
कैसे भूल सकती मै तुमको
हरिपुर (झारखण्ड ) के जंगल ?

 बनकर कोयल जहाँ मै ....
कुहू -कुहू कह गाती थी
नैनों में गहरे राज छुपाये
कोयल को उकसाती थी
तभी सुनाई पडती थी सबको
कोयल की मीठी बोली
भूल जाऊं कैसे मै ?
सखियों संग खेली होली ?
जीवन के दोराहे पर ....मै ....
हो गई अकेली ....
दुखी न होऊं मै ...ऐसा ...मन ..मेरा ...
मुझसे कहता है ....
वही तेज चला करते हैं  जो ....
अकेल ही चला करते हैं ...
खुश हूँ मै अपनी धुन में
मगन अकेली चलती हूँ
गम नहीं उसके लिए
जो मुझको है मिला नहीं
ऐ जिन्दगी सच बतलाऊं ?
तुझसे कोई गिला नहीं ......

पाकुडिया (झारखण्ड ) के पहाड़ी पर
पिकनिक जब हम मनाते थे
कच्ची-जली पूड़ियों को भी
स्वाद ले -ले खाते थे ....
शीला.सुशीला .मुन्नी सारो औ
राज दी सभी को
नदिया के पार कराती थी
ख़ुशी मिले सभी साथी को
इसलिए नैया मै बन जाती थी........

जीवन की इस नदिया में
भंवर में डगमगा रही मेरी नैया
संकेत ,ईशा हैं पतवार मेरे
संजय हैं मेरे खेवैया  
साहिल बनकर मै ही अब भी
नैया को पार लगाती हूँ
रोना हो तो जीभर रोती
खुश हो फिर मैं गाती हूँ ......

छीन गया जो जीवन में
चाहे  से भी मिला नहीं
पीछे मुडकर नहीं देखती
दिल भी मेरा जला नहीं
ऐ जिन्दगी ..सच बतलाऊं ?
तुझसे कोई गिला नहीं ......

कहीं आघात तो कहीं प्रतिघात
कहीं मान तो कहीं अपमान 
कहीं आस तो कहीं निराश
कहीं मिलन तो कहीं विरह
कहीं उल्लास तो कहीं गम है
नाम इसीका  जीवन है
जो भी मिलता है मुझको
साथ लिए बढती जाउंगी
वादा है ..............तुझसे ......ऐ  जिन्दगी ........
हर पल साथ निभाउंगी
संघर्षमयी जीवन की बातें हैं
बालपन की लीला ये नहीं
ऐ जिन्दगी सच बतलाऊं ?
तुझसे कोई गिला नहीं ......


चलिए मैं ही बता देती हूँ ...आज १ मार्च को मेरा जन्मदिन है.

        
 

26 comments:

  1. जीवन की यात्रा हो गयी कविता, सुंदर भाव

    ReplyDelete
  2. नाम इसीका जीवन है
    जो भी मिलता है मुझको
    साथ लिए बढती जाउंगी
    वादा है ..............तुझसे ......ऐ जिन्दगी ........
    हर पल साथ निभाउंगी
    सबसे पहले आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं...
    आज की रचना हम सबके मन का हाल कहती है... सच बचपन कभी भुलाया नहीं जा सकता...लाजवाब रचना...

    ReplyDelete
  3. झारखंड से भेजता, शुभ-कामना असीम ।
    मन-रंजक, मन-भावनी, इस प्रस्तुति की थीम ।

    इस प्रस्तुति की थीम, नया जो कुछ भी पाया।
    होता मन गमगीन, पुराना बहुत लुटाया ।

    पर रविकर यह रीत, चुकाते कीमत भारी ।
    मिल जाता मनमीत, छूटती सखियाँ सारी ।।

    दिनेश की टिप्पणी - आपका लिंक
    http://dineshkidillagi.blogspot.in

    ReplyDelete
  4. सच यही है कि बचपन कभी भुलाया नहीं जा सकता...लाजवाब रचना...
    निशाजी,..जन्म दिन की बहुत२ बधाई शुभकामनाए,...

    MY NEW POST ...काव्यान्जलि ...होली में...

    ReplyDelete
  5. बार बार दिन ये आये...बार बार दिल ये गाये...तुम जियो हज़ारों साल.....
    ढेरों शुभकामनाएँ निशा जी...

    ReplyDelete
  6. इतनी सुन्दर कविता में आपने अपने आप से परिचय करवाया.. जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!

    ReplyDelete
  7. पहले आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं...निशा जी
    रचना है लाजवाब!!!

    ReplyDelete
  8. बहुत सार्थक और सटीक अभिव्यक्ति!
    जन्मदिन की अशेष शुभकामनाएँ!

    ReplyDelete
  9. शुक्रवारीय चर्चा मंच पर आपका स्वागत
    कर रही है आपकी रचना ||

    charchamanch.blogspot.com

    ReplyDelete
  10. बहुत सुंदर पंक्तियाँ रची हैं.....जन्मदिन की शुभकामनायें स्वीकारें......

    ReplyDelete
  11. निशा जी, जन्म दिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
    आप सदा स्वस्थ और सानंद रहें !

    ReplyDelete
  12. बहुत बेहतरीन और प्रशंसनीय...... शुभकामनाएँ।

    ReplyDelete
  13. bahut sunder rachna
    der se aane ke liye kshama chahunga
    aapko janmdivas ki dher sari shubkamanye

    ReplyDelete
  14. बहुत बहुत बधाई जनम दिन की ...
    जीवन के अनुभव और खट्टी मीठी यादों को समेत के लिखी लाजवाब रचना ..

    ReplyDelete
  15. बहुत सुन्दर रचना !
    होली की ढेर सारी शुभकामनायें !
    आभार !

    ReplyDelete
  16. देर से ही सही जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।

    ReplyDelete
  17. **♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**
    ~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~
    *****************************************************************
    आपको जन्म दिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं !


    …विलंब तो हो गया :)
    - राजेन्द्र स्वर्णकार
    *****************************************************************
    ~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~
    **♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**

    ReplyDelete
  18. **♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**
    ~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~
    *****************************************************************
    ♥ होली ऐसी खेलिए, प्रेम पाए विस्तार ! ♥
    ♥ मरुथल मन में बह उठे… मृदु शीतल जल-धार !! ♥



    आपको सपरिवार
    होली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं !
    - राजेन्द्र स्वर्णकार
    *****************************************************************
    ~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~^~
    **♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**♥**

    ReplyDelete
  19. "बनकर कोयल जहाँ मै ....
    कुहू -कुहू कह गाती थी
    नैनों में गहरे राज छुपाये
    कोयल को उकसाती थी:"
    वाह निशा जी ! क्या खूब लिखा है आपने मनभावन बचपन के बारे में !
    होली मुबारक !

    ReplyDelete
  20. प्रथमतः जन्मदिन की बधाई. रचना जीवन के बड़े कैन्वास को समेटे है और सरस है.

    ReplyDelete
  21. बहुत खूबसूरत ,सुन्दर प्रस्तुति.

    आप को सपरिवार होली की शुभ कामनायें .............

    "आपका सवाई "

    ReplyDelete
  22. bahut hi sundar prastuti ..jivan ke sawrnim bhavon ko prastut kiya hai aapne ...
    holi utsav ki badhayiya !!!

    ReplyDelete
  23. mujhe bhi apne purane din yaad aa gaye bahut hi acchi kavita hai.

    ReplyDelete
  24. क्षमा चाहता हूँ,बहुत देर से आना हो पाया आपकी इस पोस्ट पर.
    टायफाइड से ग्रस्त रहा.

    आपके जन्म दिन पर शत शत बधाई और ढेरों शुभकामनाएँ.
    आपके जीवन का हर पल हर क्षण शुभ और मंगलमय हो,
    यही दुआ और कामना है मेरी.

    ReplyDelete