आज मेरी बिटिया ईशा महाराणा का जन्मदिन है .१५ जनवरी १९९२ शाम ७.२५ दिन बुधवार का था .....जब उसने मुझे माँ बनने की अनुभूति से रूबरू कराया था. सच सृजन का सुख अदभुत एवम अनोखा होता है जिसे सारी माएं ही महसूस कर सकती है .......आइये अपनी उस अनुभूति से आप सभी को अवगत कराऊँ ......
आज ही के दिन मेरी बगिया में
कोयल गुनगुनाई थी
बनकर नन्ही सी परी
मेरी गोद में जब तुम आई थी
ऐसा लगा था...............
सारे जहाँ की खुशियाँ
मेरे आँचल में समाई थी ....
मेरे इन्द्रधनुषी जीवन के
सात रंग हो तुम
मेरे जीवन संगीत की
सुर सात हो तुम
मेरे दिल की धडकन
नैनों की ज्योति हो तुम
एक प्यारी चंचल हिरनी सी ....
ममता की मूरत हो तुम
तुम्हें पता नहीं पर .....
मेरी जरूरत हो तुम......
मेरे सहमे हुए दिल को जब .....
हिम्मत बंधाती हो तुम
तब बिटिया नहीं बल्कि
माँ के रूप में नजर आती हो तुम .....
तुम्हारे जन्मदिन पर ....
मेरी यही है शुभकामना ...
दुनिया बदल जाये पर ........
तुम न बदलना
सुख औ दुःख को
समभाव से ग्रहण करना
याद रखना .........
जीवट इन्सान कभी
दुःख से बिखरता नहीं
दुःख से जो निखरता
है जीवट इन्सान वही........
जब भी मुश्किलों में हो
मुझे याद कर लेना
माँ का दंड समझ
उसे आत्मसात कर लेना
देखना तुम्हें अपनी राह
स्वंय मिल जाएगी
भले ही दूर हो मंजिल
पर वो खुद ही चलकर
तेरे पास आएगी ......
तेरे पास आएगी .....
आज ही के दिन मेरी बगिया में
कोयल गुनगुनाई थी
बनकर नन्ही सी परी
मेरी गोद में जब तुम आई थी
ऐसा लगा था...............
सारे जहाँ की खुशियाँ
मेरे आँचल में समाई थी ....
मेरे इन्द्रधनुषी जीवन के
सात रंग हो तुम
मेरे जीवन संगीत की
सुर सात हो तुम
मेरे दिल की धडकन
नैनों की ज्योति हो तुम
एक प्यारी चंचल हिरनी सी ....
ममता की मूरत हो तुम
तुम्हें पता नहीं पर .....
मेरी जरूरत हो तुम......
मेरे सहमे हुए दिल को जब .....
हिम्मत बंधाती हो तुम
तब बिटिया नहीं बल्कि
माँ के रूप में नजर आती हो तुम .....
तुम्हारे जन्मदिन पर ....
मेरी यही है शुभकामना ...
दुनिया बदल जाये पर ........
तुम न बदलना
सुख औ दुःख को
समभाव से ग्रहण करना
याद रखना .........
जीवट इन्सान कभी
दुःख से बिखरता नहीं
दुःख से जो निखरता
है जीवट इन्सान वही........
जब भी मुश्किलों में हो
मुझे याद कर लेना
माँ का दंड समझ
उसे आत्मसात कर लेना
देखना तुम्हें अपनी राह
स्वंय मिल जाएगी
भले ही दूर हो मंजिल
पर वो खुद ही चलकर
तेरे पास आएगी ......
तेरे पास आएगी .....
मेरा स्नेह और आशीर्वाद बिटिया को...
ReplyDeleteऔर आपको शुभकामनाये...
मेरे तरफ से ढेर सारी शुभकामनायें आप दोनों के लिये!
ReplyDeleteनिशा जी
ReplyDeleteईशा बिटिया को जन्म दिन की सस्नेह ढेरो बधाई शुभ कामनाए,
आशीर्वाद के रूप में,...
बेटी बोझ नही बरदान बनेगी
बेटी बेटा बनकर अहसान करेगी
बेटियाँ,बेटो,से किसी तरह कमतर नहीं,
कल्पना चावला बनकर भारत का नाम करेगी
ईशा तुम्हें जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएँ |
ReplyDeleteइशा बिटिया को जन्मदिन की असीम शुभकामनायें.
ReplyDeleteहमारी छोटी बहन ईशा को जन्मदिन की ढेर सारी शुभ कामनाएँ।
ReplyDeleteईश्वर उनकी हर अभिलाषा पूरी करें।
सादर
thanks to all.
ReplyDeletethnxx mumma :))
ReplyDeleten loads of thnx to everybdy for der wishes :))
chhoti bahan isha ko janmdin ki anant shubhkamnaen....
ReplyDeleteमेरे सहमे हुए दिल को जब .....
ReplyDeleteहिम्मत बंधाती हो तुम
तब बिटिया नहीं बल्कि
माँ के रूप में नजर आती हो तुम .....इतनी प्यारी बिटिया का जन्मदिन है आज , मेरा आशीर्वाद भी उसको
sabse pahle to bahut badhaiya nanhi pari ke liye . iswar khusnasibon ko betiya deta hai !! .... aur ab he maa
ReplyDeleteसारे जहाँ की खुशियाँ us parri ko kam lagi hogi jab usne aapka dular paya ...तुम्हें पता नहीं पर .....मेरी जरूरत हो तुम..aur wo dhanya ho gayi hogi jab ye sabd aapne kahe ....ek beti ke liye garv ki baat hai !!
mai kavita ko sundar kahne ki galti nahi karuga kyoki ye amulya vachan maa ke hridaya se nikali amrit dhar hai ....kash mere pass sabd hote
thanks to all.
ReplyDeleteजन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाये.....
ReplyDeleteबिटिया को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें ……ईश्वर उसकी हर इच्छा पूर्ण करे………वैसे आज ही मेरी बिटिया का भी जन्मदिन है और एक माँ के भाव मै समझ सकती हूँ मैने भी कुछ ऐसे ही भाव संजोये हैं।
ReplyDeleteबहुत बेहतरीन और प्रशंसनीय.......
ReplyDeleteमेरे ब्लॉग पर आपका स्वागत है।संक्रान्ति की हार्दिक शुभकामनाएं...
मेरे इन्द्रधनुषी जीवन के
ReplyDeleteसात रंग हो तुम
मेरे जीवन संगीत की
सुर सात हो तुम
मेरे दिल की धडकन
नैनों की ज्योति हो तुम
एक प्यारी चंचल हिरनी सी ....
ममता की मूरत हो तुम
तुम्हें पता नहीं पर .....
मेरी जरूरत हो तुम......
एक माँ के अपने हर बच्चे के लिए जो भाव होते हैं वह किसी भी शब्द से व्यक्त नहीं हो सकते .....पहले तो आपने एक भावों से भरी रचना से हमें रूबरू करवाया इसके लिए आपका आभार .....आपकी बेटी को जन्मदिन कि हार्दिक शुभकामनाएं ......!
ईशा को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई और शुभकामनायें ..
ReplyDeleteबेटी को जन्मदिन का अनमोल तोहफा दिया है .. जीवन की सीख देती हुई सुन्दर रचना ..
ईशा को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई और शुभकामनायें
ReplyDeletethanks.to all.
ReplyDeleteबहुत सुंदर भावों से सजा जन्म दिन का तोहफा... मुबारक हो आप सभीको...
ReplyDeleteईशा को जन्मदिन का सुन्दर उपहार.. बिटिया को बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं...
ReplyDeleteकल 17/01/2012 को आपकी यह पोस्ट नयी पुरानी हलचल पर लिंक की जा रही हैं.आपके सुझावों का स्वागत है .
ReplyDeleteधन्यवाद!
ईशा को जन्म दिन की बहुत बहुत बधाई.
ReplyDeleteसच में ईशा निशा एक जान ही प्रतीत होती है.
प्रभु की असीम कृपा है जो ईशा ने आप जैसी माँ
और आपने ईशा जैसी अनमोल कन्या-रतन पाई.
सुन्दर प्रस्तुति के लिए बहुत बहुत आभार,निशा जी.
शब्दों के माध्यम से सुन्दर उपहार,बिटिया को
ReplyDeleteईशा को जन्म दिन की बधाई.
vikram7: महाशून्य से व्याह रचायें......
Isha ko janamdin ki dhero subhkaamnaayen.
ReplyDeleteSunder prastuti.
बिटिया को जन्मदिन मुबारक और चूंकि इस दिन आपका भी एक मां के रूप में जन्म हुआ था, सो आपको भी जन्मदिन मुबारक हो। कविता की बात करूं तो आपके एहसास दिल तक पहुंचते हैं। बधाई
ReplyDeleteबिटिया पर पोस्ट , मैं भी कुछ करता हूँ
ReplyDeletethanks to all.
Deleteईशा को जन्म दिन की बधाई.
ReplyDeleteबहुत सुन्दर भाव से लिखी है रचना !
आभार !
wish you a very very happy birthday isha.
ReplyDeletebeti ke janmdin par aapne itani sundar rachana jisame apne dil ke sare bhav vykt kiye hai isase behtar gift kya ho sakata hai
shubhkamnaye...
bahut sundar rachna..Janmdin ki badhaiyan aapki beti ko..
ReplyDeleteबिटिया को जनम दिन बहुत बहुत मुबारक .. एक मा की भावनाओं का सुन्दर चित्रण किया है आपने ...
ReplyDeleteबिटिया को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई
ReplyDeleteबटिया के जन्म दिन पर माँ का सुंदर तोहफा ।
ReplyDeleteदेर से ही सही हमारी भी ढेर सारी शुभकामनाएँ।
जन्म दिन की तो बधाई देने में काफी देर कर दी...खैर.. अपनी बिटिया के लिए आपका ये तोहफा (कविता) अत्यंत लाजवाब हैं...वाकई उम्दा रचना से अवगत करने का आभार |
ReplyDeleteमैं आपको मेरे ब्लॉग पर सादर आमन्त्रित करता हूँ.....
देर से ही सही ईशा को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई।
ReplyDeleteआशा है आपका जन्मदिवस बहुत बढिया मना होगा ।
सृजन के क्षण कितने मीठे .ध्वंश के कितने कडवे स्वाद ,सृजन है ज्योति सृजन विश्वास ....बधाई .......
ReplyDeletebeti ke liye maan se behtar kaun soch saktaa hai
ReplyDeletebhaavpoorn rachnaa
thanks to all.
ReplyDeleteमेरे सहमे हुए दिल को जब .....
ReplyDeleteहिम्मत बंधाती हो तुम
तब बिटिया नहीं बल्कि
माँ के रूप में नजर आती हो तुम
वाह ! खुबसूरत अल्फाज
बहुत सुन्दर रचना
बिटिया को आशीष और शुभकामनाएं।
ReplyDeleteरचना बहुत अच्छी लगी।
तुम्हें पता नहीं पर .....
ReplyDeleteमेरी जरूरत हो तुम......
बिटिया को भी पता है आप भी उसकी जरुरत हो !
देर से आई हूँ बिटिया को बहुत बहुत स्नेहभरा आशीर्वाद !
सुंदर रचना ....
so true...
ReplyDeleteबहुत सुंदर भाव संजोये हैं निशा जी...... बिटिया को शुभकामनायें
ReplyDeleteमेरे ब्लॉग पर आईयेगा निशा जी.
ReplyDeleteसंतजन के सत्संग के लिए मेरा ब्लॉग व्याकुल है जी.
निशा जी आपकी कविताओं मे गहरे अनुभव की अभिव्यक्ति है, सुन्दर रचनायें .
ReplyDeletethanks bctwari jee.
ReplyDelete