बीत चला २०१३ ..... अब ----
१४ आने वाला है
दुःख -दर्द की बातें भूल
दिल अब गाने वाला है
नयी उम्मीद , नया सपना
नयनों में सजने वाला है ---
पेट भरा पर होंठ अतृप्त है
हाथों में जिसके प्याला है
कौन सुने किस- किसकी बातें ?
हर शख्स सुनाने वाला है----
छोडो उन बातों को जिनसे
दिल उचटने वाला है
जिसे पता है भूख की कीमत
देता वही निवाला है ---
पुराने को विदा करें
नव-स्वागत की घड़ी आई है
मंजिल खुद उसे ढूँढ लेती
जिसने भूले-भटके को राह दिखाई है ---
यही संदेशा लिए निशा (२०१३ की-)
दर पे सबके आई है
नए वर्ष की नई ख़ुशी में
तहेदिल से बधाई है---
आप को नए वर्ष की बहुत-बहुत शुभकामनायें ---- नया वर्ष आप के लिए नए सपने , नए अपने और नयी उम्मीदें लेकर आये। पुराने को हँसकर विदा करें और नए का दिल से स्वागत करें … इससे जीवन का सफ़र सुहावना होगा ---- धन्यवाद।
नववर्ष 2014 सभी के लिये मंगलमय हो ,सुखकारी हो , आल्हादकारी हो
ReplyDeleteबहुत बढ़िया प्रस्तुति...आप को और सभी ब्लॉगर-मित्रों को मेरी ओर से नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं...
ReplyDeleteनयी पोस्ट@एक प्यार भरा नग़मा:-तुमसे कोई गिला नहीं है
बहुत बहुत शुभकाम्नाएँ वर्ष 2014 की!!
ReplyDeleteआपको भी नव वर्ष की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ .....
ReplyDeleteनवागत वर्ष सन् 2014 ई. की हार्दिक शुभकामनाएं
ReplyDeleteहो जग का कल्याण, पूर्ण हो जन-गण आसा |
ReplyDeleteहों हर्षित तन-प्राण, वर्ष हो अच्छा-खासा ||
शुभकामनायें आदरणीया
बहुत ही सुंदर ....नववर्ष की मंगलकामनाएं
ReplyDeleteभावभीनी सुन्दर प्रस्तुति.
ReplyDeleteनववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ.
मेरे ब्लॉग पर आपके आने का बहुत बहुत आभार.
कोमल भावनाओं के उदगार आशा संसिक्त भविष्य २०१४ आया है ये साल नए सवाल नए पहरुवे लाया है।
ReplyDeleteबहुत खूबसूरत रचना।
ReplyDeleteनववर्ष की ढेरों मंगल कामनाएँ
२०१३ को भावपूर्ण विदाई ... २०१४ का स्वागत गीत ...
ReplyDeleteनव वर्ष की मंगल कामनाएं ...
छोडो उन बातों को जिनसे
ReplyDeleteदिल उचटने वाला है
जिसे पता है भूख की कीमत
देता वही निवाला है ---
आपकी निरंतर उत्प्रेरक टिप्प्णियों के लिए आभार आपका दिल से। सुन्दर प्रस्तुति नै पोस्ट प्रतीक्षित।
२०१३ को भावपूर्ण विदाई ... २०१४ का स्वागत ...बहुत सुन्दर...नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाए...!
ReplyDeleteआपको भी नए साल की शुभकामनाएँ
ReplyDeleteबहुत सुन्दर...
ReplyDeleteनववर्ष कि हार्दिक शुभकामनाएँ ..
:-)
शुक्रिया आपकी टिप्पणियों का हाँ भूख देर तक न लगे एक बार खाने के बाद इसके लिए बिर्मिंघम विश्वविद्यालय के रिसर्चरों ने एक ऐसा खाद्य जेल तैयार किया है जो पेट से तेज़ाब लेकर देर तक फूला रहता है और पेट भरे होने का एहसास करवाता है।
ReplyDeleteखूबसूरत रचना।
ReplyDeleteनववर्ष की ढेरों मंगल कामनाएँ