Tuesday 31 December 2013

नए वर्ष की नई ख़ुशी में तहेदिल से बधाई है---

बीत चला २०१३ ..... अब ----
१४  आने वाला है 
दुःख -दर्द की  बातें  भूल 
दिल अब गाने वाला है 
नयी उम्मीद , नया  सपना  
नयनों  में सजने  वाला है ---

पेट भरा पर  होंठ अतृप्त  है 
हाथों में जिसके प्याला है 
कौन सुने किस- किसकी बातें ?
हर शख्स सुनाने वाला है----


छोडो उन बातों को जिनसे 
दिल  उचटने  वाला है 
जिसे पता है भूख की कीमत 
देता वही निवाला है ---


पुराने को विदा करें 
नव-स्वागत की घड़ी आई है 
मंजिल खुद उसे ढूँढ  लेती 
जिसने भूले-भटके को राह दिखाई है ---



यही संदेशा लिए  निशा (२०१३ की-)
दर पे सबके  आई है 
नए वर्ष  की नई ख़ुशी में 
 तहेदिल से बधाई है---
                       
      आप को नए वर्ष की बहुत-बहुत शुभकामनायें ----  नया वर्ष आप के लिए नए सपने , नए अपने और नयी उम्मीदें लेकर आये। पुराने को हँसकर विदा करें और नए का दिल से स्वागत करें …  इससे जीवन का सफ़र सुहावना होगा ---- धन्यवाद। 





17 comments:

  1. नववर्ष 2014 सभी के लिये मंगलमय हो ,सुखकारी हो , आल्हादकारी हो

    ReplyDelete
  2. बहुत बढ़िया प्रस्तुति...आप को और सभी ब्लॉगर-मित्रों को मेरी ओर से नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं...

    नयी पोस्ट@एक प्यार भरा नग़मा:-तुमसे कोई गिला नहीं है

    ReplyDelete
  3. बहुत बहुत शुभकाम्नाएँ वर्ष 2014 की!!

    ReplyDelete
  4. आपको भी नव वर्ष की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ .....

    ReplyDelete
  5. नवागत वर्ष सन् 2014 ई. की हार्दिक शुभकामनाएं

    ReplyDelete
  6. हो जग का कल्याण, पूर्ण हो जन-गण आसा |
    हों हर्षित तन-प्राण, वर्ष हो अच्छा-खासा ||

    शुभकामनायें आदरणीया

    ReplyDelete
  7. बहुत ही सुंदर ....नववर्ष की मंगलकामनाएं

    ReplyDelete
  8. भावभीनी सुन्दर प्रस्तुति.
    नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ.
    मेरे ब्लॉग पर आपके आने का बहुत बहुत आभार.

    ReplyDelete
  9. कोमल भावनाओं के उदगार आशा संसिक्त भविष्य २०१४ आया है ये साल नए सवाल नए पहरुवे लाया है।

    ReplyDelete
  10. बहुत खूबसूरत रचना।
    नववर्ष की ढेरों मंगल कामनाएँ

    ReplyDelete
  11. २०१३ को भावपूर्ण विदाई ... २०१४ का स्वागत गीत ...
    नव वर्ष की मंगल कामनाएं ...

    ReplyDelete
  12. छोडो उन बातों को जिनसे
    दिल उचटने वाला है
    जिसे पता है भूख की कीमत
    देता वही निवाला है ---
    आपकी निरंतर उत्प्रेरक टिप्प्णियों के लिए आभार आपका दिल से। सुन्दर प्रस्तुति नै पोस्ट प्रतीक्षित।

    ReplyDelete
  13. २०१३ को भावपूर्ण विदाई ... २०१४ का स्वागत ...बहुत सुन्दर...नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाए...!

    ReplyDelete
  14. आपको भी नए साल की शुभकामनाएँ

    ReplyDelete
  15. बहुत सुन्दर...
    नववर्ष कि हार्दिक शुभकामनाएँ ..
    :-)

    ReplyDelete
  16. शुक्रिया आपकी टिप्पणियों का हाँ भूख देर तक न लगे एक बार खाने के बाद इसके लिए बिर्मिंघम विश्वविद्यालय के रिसर्चरों ने एक ऐसा खाद्य जेल तैयार किया है जो पेट से तेज़ाब लेकर देर तक फूला रहता है और पेट भरे होने का एहसास करवाता है।

    ReplyDelete
  17. खूबसूरत रचना।
    नववर्ष की ढेरों मंगल कामनाएँ

    ReplyDelete